Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता -स्कूल बैग - बालस्वरूप राही

स्कूल बैग / बालस्वरूप राही


एक बैग है, खाने दो,
जेबें इसमें तीन सुनो।
लांच-बॉक्स में हैं तैयार,
चार पूरियाँ, दहि, आचार।
पाँच टॉफियाँ, छह बिस्कुट,
सात खिलौने हैं छुटपुट।
देखो जरा हमारा ठाठ,
फूटटा, रबड़, पेंसिलें आठ।
पुस्तक-कॉपी हैं नौ-दस,
चलो पकड़ते हैं अब बस।

   0
0 Comments